रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 200 करोड़ क्लब में जगह बना ली। देश में फिल्म को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के बीच इसके लिए एक बड़ी बाधा सामने आई। फिल्म को छह गल्फ देशों में रिलीज की परमिशन नहीं मिली है।
नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म धुरंधर बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE में बैन कर दी गई है। इन देशों की सेंसर अथॉरिटी ने फिल्म को ‘एंटी-पाकिस्तान’ थीम वाली बताते हुए स्क्रीनिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया कि मेकर्स को पहले से आशंका थी कि कंटेंट को लेकर गल्फ देशों में आपत्तियां आ सकती हैं। उन्होंने सभी स्तर पर प्रयास किए, लेकिन किसी भी देश की सेंसर बॉडी ने फिल्म को मंजूरी नहीं दी। इसी वजह से धुरंधर किसी भी गल्फ देश में रिलीज नहीं हो सकी।भारत में फिल्म का प्रदर्शन लगातार मजबूत बना हुआ है और समीक्षक इसे रणवीर सिंह के करियर की एक बड़ी हिट मान रहे हैं।
Tags
Trending

.jpeg)
